मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिन के वाराणसी दौरे पर आज थोड़ी देर में काशी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया।
काशी की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाने के लिए छह स्थानों पर सांस्कृतिक मंच और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। एयरपोर्ट से होटल ताज नदेसर तक सड़कों पर छात्र, महिलाएं और विभिन्न संगठनों के लोग भारत-मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लेकर खड़े हैं।
आज रात प्रधानमंत्री होटल ताज में विश्राम करेंगे। 11 सितंबर को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इसके बाद उद्योगपतियों से मुलाकात और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा आरती का आनंद लेंगे।
12 सितंबर को वह बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह दौरा उनके कार्यकाल की भारत में पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिससे भारत और मॉरीशस के रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान