विंध्य कॉरिडोर से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं में बड़ा बदलाव: राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री आज विंध्याचल पहुँचे, जहाँ उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित पं. धीरज मिश्र ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया।

डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर बनने से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम, काली खोह और अष्टभुजा देवी धाम मिलकर आध्यात्मिक त्रिकोण का निर्माण करते हैं, जो साधना और श्रद्धा की दृष्टि से सिद्ध क्षेत्र है। विशेषकर नवदुर्गा पर्व के दौरान यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और अनुष्ठान के लिए आते हैं।

उन्होंने कहा कि 2021 से शुरू हुए कॉरिडोर निर्माण ने धाम का कायाकल्प कर दिया है। गलियों का सौंदर्यकरण, सुगम आवागमन की व्यवस्था, चार प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार और 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और आस्था का संगम प्रस्तुत कर रहा है। साथ ही काली खोह व अष्टभुजा मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण से पूरा त्रिकोण तीर्थ और भी आकर्षक और सुविधा संपन्न बन गया है।

डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि यह कॉरिडोर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि पर्यटन और स्थानीय विकास का भी बड़ा माध्यम बनेगा।

About The Author

Share the News

You may have missed