महान नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, यूपी सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला साहिब भेंट कर किया नमन

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दियाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित महान नगर कीर्तन की यात्रा असम के गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी धोबड़ी साहिब से 21 अगस्त को आरंभ हुई थी। यह यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में संपन्न होगी।
शनिवार को जब नगर कीर्तन उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुँचा, तब प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने यूपी सरकार की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला साहिब भेंट कर स्वागत-सत्कार किया और गुरु साहिब जी की महान शहादत को नमन किया।

उत्तर प्रदेश में संगत ने इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि “ऐसी यात्राओं से सिख समाज को शक्ति मिलती है। सिखों का इतिहास त्याग और बलिदान का गौरवशाली इतिहास है, और इन यात्राओं का उद्देश्य सिख युवाओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद रही। साथ ही यूपी सिख मिशन SGPC प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी (लखनऊ) सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed