वाराणसी । चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में गुरुवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनिल भारती (32 वर्ष) पुत्र छोटेलाल भारती के रूप में हुई है। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
रात में घर के बाहर सो रहा था युवक जानकारी के अनुसार, अनिल भारती रात का भोजन करने के बाद रोज की तरह घर के बाहर पेड़ के नीचे चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान आधी रात बाद अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। चीख सुनकर परिजन बाहर आए और खून से लथपथ अनिल को देख हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में मृत घोषित परिजनों की सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनिल को तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
4 महीने पहले हुई थी शादी मृतक अनिल की शादी मात्र 4 महीने पहले हुई थी। घटना के समय उसकी पत्नी मायके में थी। अचानक हुई इस हत्या से परिवार और ग्रामीण स्तब्ध हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली जांच सूचना मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुर भेज दिया गया है।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
गाजीपुर में रिश्तों की त्रासदी: चचेरे भाई ने बहन की हत्या कर खुद को भी किया घायल