वाराणसी। आगामी देव-दीपावली (05 नवंबर 2025) और गंगा महोत्सव (01 से 04 नवंबर 2025) की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन को भव्य, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार ने देव-दीपावली को प्रांतीय मेला घोषित किया है, इसलिए इस आयोजन में स्वच्छता, सुरक्षा और सांस्कृतिक विविधता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, नगर निगम को घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाने व सजावट करने, तथा स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, मेडिकल कैंप और नावों पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, गंगा में चलने वाली नावों को प्रदूषण रहित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। लेजर शो और घाटों पर भीड़ के समय विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई। आयोजन में स्थानीय कलाकारों और प्रतिभागियों को मंच देने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह सहित पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं: यूपी में 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3 करोड़ की चांदी जब्त, दो युवक गिरफ्तार, IT विभाग कर रहा पूछताछ
कैंट पुलिस की कार्रवाई : सड़क से हटाए गए वाहन, दबाव बनाने की कोशिश नाकाम