बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री के पास से सैटेलाइट फोन बरामद, CISF की सतर्कता से बड़ी कार्रवाई

वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (बाबतपुर) पर शनिवार शाम सुरक्षा जांच के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक विदेशी यात्री के पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ।

भारत में बिना अनुमति सैटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है, ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, इटली का नागरिक ट्रॉम्बेटा एलेसेंड्रो इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E 6597) से वाराणसी से बैंगलोर जाने वाला था। चेकिंग के दौरान CISF जवानों ने उसके बैग में संदिग्ध डिवाइस पाया, जो तलाशी में सैटेलाइट फोन निकला।

यात्री से CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों ने मौके पर ही पूछताछ शुरू की। हालांकि उसने फोन अपने पास होने की बात स्वीकार की, लेकिन इसके इस्तेमाल और उद्देश्य पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंपा जाएगा। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि यह फोन कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।

भारत में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल केवल विशेष अनुमति के बाद ही संभव है और यह सुविधा मुख्यतः आपातकालीन स्थितियों व सुरक्षा एजेंसियों तक सीमित है।

About The Author

Share the News