“नगर निगम की ज़मीन पर इमामबाड़ा! दुर्गाकुंड में अवैध कब्ज़ा उजागर, निगम ने शुरू की कार्रवाई”

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी की टीम ने दुर्गाकुंड क्षेत्र की आराजी संख्या-2342 की जांच की, जिसमें सामने आया कि लगभग 240 वर्गमीटर भूमि, जो नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज है, उस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। इस भूमि पर इमामबाड़ा का निर्माण किया गया था। बताया जा रहा है कि धार्मिक उपयोग के लिए लोगों ने इसे इमामबाड़ा के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुँची और जमीन की बैरेकेटिंग शुरू की। इस दौरान कब्ज़ा करने वाले पक्ष द्वारा आपत्ति जताई गई और मामला बढ़ने पर एडीएम प्रशासन को जानकारी दी गई। एडीएम ने निर्देश दिया कि विवाद की स्थिति न बने और कब्ज़ेदार पक्ष को अपने साक्ष्य/अभिलेख प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए।

नगर निगम अधिकारियों ने संबंधित व्यक्तियों से दस्तावेज़ लेकर कार्यालय में जमा करने के लिए कहा, लेकिन देर शाम तक कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह भूमि नगर निगम की संपत्ति है और अभिलेखों में दर्ज है।

फिलहाल, नगर निगम इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला रहा है। अगर कब्ज़ेदार पक्ष साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करता है तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

About The Author

Share the News