जुआरियों-सटोरियों की थानों पर लगेगी फोटो

वाराणसी-पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर रविवार रात अपराध समीक्षा बैठक की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हर थाने पर जुआ, सट्टेबाजी और वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों के नाम एवं फोटो अनिवार्य रूप से चस्पा करने को कहा। साथ ही कहा कि सीयूजी फोन न उठाना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि गो-तस्करों, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा, देह व्यापार पर प्रभावी कार्रवाई करें। कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यही पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता एवं मूल्यांकन का मुख्य आधार होगा। किसी भी घटना को छोटी समझकर टालने या उसे अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी। उन्होंने बीट वितरण चार्ट प्रणाली शुरू करने को कहा। हर बीट को यूनिक नंबर देने का निर्देश दिया। हिस्ट्रीशीटरों एवं संपत्ति-संबंधित अपराधियों का नाम, पता एवं अपराध का विवरण अंकित किया जाए। चार्ट को थानों पर चस्पा करें। साथ ही महिला अपराध पर कड़ी कार्रवाई करें।

About The Author

Share the News

You may have missed