वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), वाराणसी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डिज़ाइन थिंकिंग से समाज और नीति में लाएं बदलाव
अपने प्रेरणादायक संबोधन में गर्ग ने छात्रों को बताया कि डिज़ाइन केवल फैशन या स्केच तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सोचने, समझने और समस्याओं को हल करने की पद्धति है, जिसका उपयोग प्रशासनिक फैसलों, शहरी विकास, नीति निर्माण और सांस्कृतिक संरक्षण में किया जा सकता है।
बनारस की परंपरा और हस्तशिल्प से जुड़ाव पर ज़ोर
उन्होंने बनारस के पारंपरिक हथकरघा, वस्त्र-शिल्प, और स्थानीय कारीगरों का उदाहरण देते हुए छात्रों को स्थानीय जड़ों से जुड़े रहने और सांस्कृतिक मूल्यों को डिज़ाइन में शामिल करने का आग्रह किया।
छात्रों को दीं 5 अनमोल सीखें:
- हर दिन जिज्ञासु रहें और नया सीखें।
- अपनी संस्कृति को जानें और उसमें गर्व करें।
- डिज़ाइन में सौंदर्य के साथ असर भी हो।
- टीमवर्क और सहयोग की आदत डालें।
- असफलता से न डरें — हर महान डिज़ाइन एक प्रक्रिया है।
पुलकित गर्ग ने कहा:
“आप आज से सिर्फ एक डिज़ाइनर की यात्रा नहीं शुरू कर रहे — आप एक ऐसे सृजनकर्ता बन रहे हैं, जो आने वाले भारत को आकार दे सकता है।”
कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा, जहां छात्रों ने डिज़ाइन को पेशा नहीं, एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की भावना दिखाई।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम