पिंडरा।
पिंडरा बाजार में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ जी कि रथयात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। पिंडरा में सायंकाल में निकली जगन्नाथ रथयात्रा को माला फूलों को भव्य ढंग से सजाई गई। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बलदेव जी के साथ देवी सुभद्रा को रथ पर विराजमान कर विधिवत पूजन अर्चन व आरती के बाद मान्यता अनुसार नगर भ्रमण कराया गया। रथ को पूरे बाजार में भ्रमण कराया गया। इस दौरान जगह जगह भक्तों व श्रद्धालुओ ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। रथयात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली जो बाजार भ्रमण के बाद वही जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रही।
रथयात्रा को खींचकर ले जाने में राजन अग्रहरि, अनूप जायसवाल, पवन गुप्ता, शुभम अग्रहरी, अभिषेक जायसवाल, दीपचंद जायसवाल, पिंटू विश्वकर्मा, हनुमान अग्रहरि, विवेक गुप्ता,
तुषार गुप्ता व गणेश गुप्ता समेत अनेक भक्तगण शामिल रहे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश