पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस द्वारा गुमशुदा दो लड़कियों को 48 घण्टे के अंदर ढूंढकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया ।
क्षेत्र के सराय शेख लार्ड की निवासी दो लड़कियां जो ग्राम जाठी स्थित खुद के दुकान से अपने घर सराय शेख लार्ड के लिये निकली लेकिन घर नहीं पहुंची । जिससे उसके परिवार वाले काफी परेशान थे और 23 जून को पुलिस सूचना दी। गुमसुदगी दर्ज करते हुए थाना प्रभारी ने टीम गठित कर खोजबीन शुरू की। टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सोशल मीडिया के माध्यम से काफी प्रयास कर गुमशुदा लड़कियों को 48 घण्टे के अन्दर मरुई से ढूंढकर सकुशल बरामद किया । गुमशुदा एक बालिग और एक नाबालिक लड़कियों की उनके पिता से पहचान कराकर विधिक कार्यवाही कर सुपूर्द कर दिया। जिसपर लड़कियों के मिलने पर पुलिसकर्मियों का मुंह मीठा कराया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य