पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक के अंतर्गत रायतारा मुसहर बस्ती (पिंडरा) में रविवार को एक जागरूकता से परिपूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेषकर महिलाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं को संतुलित आहार और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी देना। यह कार्यक्रम जनमित्र न्यास द्वारा चाइल्ड राइट एंड यू के आर्थिक सहयोग से संचालित किया गया। मेले में संतुलित भोजन के महत्व, पोषण तत्वों की भूमिका, तथा स्वस्थ खाना पकाने की सही विधियों पर विशेष जानकारी साझा की गई। प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि कैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है ? मेले का सफल देख रेख व आयोजन जनमित्र न्यास की ट्रस्टी श्रुति नागवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनमित्र न्यास संस्था से मंगला राजभर विनोद कुमार , सीएमसी काउंसलर गीता मौर्या,संध्या, चमेली देवी ,संजय राजभर, एवं इंटर्न सिद्धेश्वर प्रसाद ने विस्तार से जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनीता देवी ने भी समुदाय की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार और नियमित जांच के महत्व पर प्रकाश डाला।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल