बड़ागांव थाना के हरहुआं चौकी अंतर्गत नयेपुरवा (धनेसरी हरहुआ) निवासिनी संन्ध्या कुमारी की शादी 29 अप्रैल सन् 2017 को हिन्दू रीति रिवाज से हरिराम पटेल के पुत्र संतोष कुमार के साथ हुई थी। संध्या के ससुर हरिराम पटेल, सास हीरावती, जेठ दिनेश पटेल, व पति संतोष कुमार आये दिन सन्ध्या को गाली गुप्ता देते है और मारते पीटते है । और कहते है कि मायके से फ्रीज व पचास हजार रुपये लेकर आयेगी तो मैं घर में रहने दूंगा।
और मेरे पति भी धमकी देते है कि मेरे बच्चो को छोडकर तुम यहां से जाओ मैं तुम्हे तलाक देकर दूसरी पत्नी लायेगे जबकि सन्ध्या का पति भी अपने मां बाप व भाई के मिलकर ऐसा व्यवहार करते है। और घर से भगाते है। इसी दौरान संध्या का सारा रकम भी ले लिये है। जबकि संध्या ने बताया कि मेरे मायके वाले गरीब है । मेरे पति संतोष कुमार ने
12 जून 2025 को मारा पीटा था। इसको लेकर संध्या के शरीर में चोटे भी आई है।
संध्या देवी के तहरीर पर बड़ा गांव पुलिस में उपरोक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल