पिंडरा।
सिंधोरा व फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों में न्यायालय से वांछित चल रहे 4 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिंधोरा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सिंधोरा निवासी सगे भाई मंगरु व दिनेश तथा मरुई निवासी बसन्ता राजभर तथा फूलपुर पुलिस ने भरावर (बरजी) निवासी प्रकाशचन्द भाष्कर को मारपीट के मामले में न्यायालय से जारी वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके ऊपर मारपीट व गाली गलौज के तहत मुकदमा दर्ज था।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम