बाइक के पार्ट्स सहित दो गिरफ्तार

बड़ागांव।मुखविर की सूचना पर गोसाईपुर कविरामपुर के पास से श्याम बिहारी पटेल उर्फ गोलू व कमलेश उर्फ बबलू पटेल गोसाईपुर कविरामपुर बड़ागांव को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी गये बाइक का इंजन तथा निशानदेही पर उसके घर से चेचिस ,टंकी हीरो होंडा , साइलेंसर , टायर व अन्य पार्ट्स को बरामद किया ।
जानकारी के अनुसार 29.05.2025 को बड़ागाँव क्षेत्र के ग्राम मदनपुर पूर्व के सीओ ऑफिस के सामने से मोटरसाइकिल UP65AX2246 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मेबड़ागांव थाने में मुकदमा पंजीकृत था प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव अतुल सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा
गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि खर्च के लिए उनको पैसे की जरूरत थी। इस लिए वह दिनांक 29.05.2025 को ग्राम मदनपुर में जहाँ पहले सीओ ऑफिस था उसके सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर लिए। उनकी योजना चोरी किये गये बाइक के पार्ट्स अलग-अलग कर बेचने की थी। आज वह लोग उक्त बाइक का इंजन बेचने वाले थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये।

About The Author

Share the News

You may have missed