पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बिबिरछा स्थित प्राथमिक विद्यालय का बीती रात ताला तोड़कर स्मार्ट टीवी, खेल सामान व एमडीएम के वर्तन समेत विद्यालयी अभिलेख चुरा ले गए। सूचना पर पहुची जांच पड़ताल कर लौट गई।
ग्रीष्मावकाश के चलते इस समय विद्यालय बन्द है। शुक्रवार को सुबह जब विद्यालय रसोइया सविता देवी पौधे को सींचने पहुँची तो स्कूल के कमरे का टूटा मिला। इसकी सूचना प्राधनाध्यापक राजाराम यादव को दी। प्राधनाध्यापक ने इसकी सूचना पुलिस के साथ खण्ड सि
शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा को दी। पुलिस के दिये तहरीर के मुताबिक एक स्मार्ट टीवी, एमडीएम बर्तन, चार पंखे, कुर्सी, खेल के सामान, एमडीएम के तहत रखे गेंहू, चावल व दाल समेत वित्तीय रजिस्टर, छात्रों के नामांकन रजिस्टर समेत अनेक सामान चुरा ले गए। प्राधनाध्यापक के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।
वही चोरी की घटना के बाद स्कूल पहुचे गांव के बच्चों में निराशा दिखी। खेल के सामान व स्मार्ट टीवी चोरी होने से दुखी दिखे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम