पिंडरा सिंधोरा थाना क्षेत्र बाजार में सड़क को लेकर विवाद आए दिन होता आ रहा है विवाद और सिंधोरा थाना पुलिस मार्गदर्शन के रूप में कार्य कर रही है जैसा लग रहा है बार-बार एप्लीकेशन देने की बावजूद कोई कार्रवाई न करने क्या कहा जाए आखिरकार सिंधोरा थाना पुलिस क्या चाहती है कोई अनहोनी हो जाए तब आल्हा अधिकारी सुनेंगे परिजनों की बात परिजन से बात करने पर महिला ने रोते हुए आरोप लगाया हुआ है की पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है और हम लोगों को उसी गाली और रास्ते पर आने जाने पर बद्दी बद्दी गलियां मारपीट हमारे साथ आए दिन करते हैं करीब 100 साल पुरानी वह गाली है जिस पर ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी पैसे से इंटरलॉकिंग सीमेंटेड ईट भी लगाई गई है महिलाओं का आरोप है कि सामने जो लोग हैं हमको आने-जाने से रोकते हैं गली में सामान रखे हुए हैं अपने दुकान का वह हमारे अगले नस्ल को आगे नहीं आने देना चाहते हैं रॉयल शाइन टाइम्स से बात करने पर उन्होंने लगाया बड़ा आरोप

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य