समर कैंप में दिखा बच्चो में उत्साह, सिख रहे है नवाचार

पिंडरा।
समर कैंप के प्रति छात्रों की जुनून अब बढ़ रहा है। यही कारण है कि शुरू में बच्चों की उपस्थिति को लेकर उपपोह की स्थिति शिक्षकों व अधिकारियों में रही लेकिन अब छात्रो की रुचि देख अधिकारी के साथ शिक्षक भी खुश है।
पिंडरा विकास खण्ड के 49 उच्च व कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प चल रहा है। जिसका संचालन अनुदेशक व शिक्षामित्रों द्वारा किया जा रहा है। छात्रो के उत्साह देख शिक्षक भी अपनी पूरे अनुभव के साथ नवाचार कर रहे है। खेल के साथ चित्रकला, क्रॉफ्ट, कबाड़ से जुगाड़, योग व पीटी से लेकर चेस तक खेल कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर रहे हैं। जिसका अधिकारी भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे है। इसी क्रम गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर का निरीक्षण कर बच्चों के सर्वागीण विकास पर जोर देने का निर्देश दिए।
बताते चलें कि क्षेत्र के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में अनुदेशक प्रतिमा पांडेय के नेतृत्व में चल रहे समर कैम्प का निरीक्षण जनप्रतिनिधि भी कर चुके है। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगारी, थानारामपुर, फ़ुलपुर, सिंधोरा, पिंडरा तथा कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी,गरथमा, हिवरनपुर, करखियाव, धर्मनपुर, रसूलपुर समेत स्कूलों में समर का बच्चे मजा लेने के साथ ज्ञानवर्धक बाते व क्रियात्मक कार्य कर अपनी प्रतिभा को बढ़ा रहे है।

About The Author

Share the News

You may have missed