पिंडरा-तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य 3 जून को होने वाली महापंचायत के लिए प्रदेश भर के अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर महापंचायत सफल बनाने के लिए आने का दिया न्यौता। वाराणसी,चंदौली,जौनपुर,भदोही, मिर्जापुर,सोनभद्र,गाजीपुर समेत कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय में अवगत कराया तथा उनसे सहयोग मांगते हुए तीन तारीख को उपस्थित होने की बात कही गई।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य