पिंडरा।विकासखंड पिंडरा के ग्राम सभा अहरक में खलिहान के कुल बारह आराजी नंबर है लेकिन अधिकांश खलिहान की भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा जहां कब्ज़ा किया जा रहा है। वहीं खलिहान की जमीन पर सीवर टैंक व कूड़ा घर भी बनवा दिया गया है।
वहीं गांव के लोगों द्वारा खलिहान की भूमि पर मड़ई रखकर लैट्रिन सहित घर भी बनाकर कब्जा किया गया है। सबसे मजे की बात यह है खलिहान की जमीन पर बने कूड़ा घर में ही लोगों ने कब्जा कर उसमें भूसा रखने का काम कर रहे हैं इसी तरह इसी गांव सभा में अराजी नंबर 342 पर गांव के हरिनाथ सिंह ने एसडीएम पिंडरा व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायें जाने की मांग की है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य