VDA ने अस्सी- नवाबगंज और शिवपुर इलाके में अवैध निर्माण पर की कार्रवाई~~~~
वाराणसी विकास प्राधिकरण की बिना मानचित्र भवन का स्वीकृत कराए भवनों का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोमवार को शहर के अस्सी और नवाबगंज इलाके में वीडीए की टीम ने दो निर्माणाधीन बिल्डिंग और दादूपुर में एक मैरिज लॉन को सील कर दियाऔर पुलिस की निगरानी में उसे सौंप दिया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके पहुंची। स्थानीय निवासी मोहम्मद बेलाल बिना नक्शा पास कराए तीन मंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। वीडीए ने निर्माण कार्य रोकने के साथ ही बिल्डिंग को सील कर दिया और पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के ही नवाबगंज इलाके में दिनेश दीक्षित 400 स्क्वायर फीट में बेसमेंट के निर्माण के बाद प्रथम तल का निर्माण करा थे। निर्माण के बाबत नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। वीडीए ने भवन को सील करने के साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।”
शिवपुर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर दादूपुर में वीडीए की टीम ने गरुण लॉन और उसमें बने बैंक्विट हाल को सील कर दिया। वीडीए ने लॉन संचालक धीरज सिंह को अवैध निर्माण पर नोटिस भी थमाई थी। वीडीए के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई के बाद लॉन को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान