मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर जिले के बरेसर और करीमुद्दीनपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश महावीर यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे पकड़ा गया इनामी बदमाश

बरेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय फोर्स रात में अलावलपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी एक बदमाश का पीछा कर रहे हैं, जो कामुपुर अंडरपास से बाराचवर के रास्ते होते हुए जहूराबाद की ओर भाग रहा है।
जैसे ही पुलिस टीम सिपाह पुलिया के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। भागने के दौरान वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके बाएं पैर में लगी। घायल बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार बदमाश की पहचान महावीर यादव (21) निवासी ग्राम गन्धपा, थाना करीमुद्दीनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा (0.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार, महावीर यादव करीमुद्दीनपुर थाने का वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित नोनहरा और बरेसर थाने में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलाए जाएंगे।

About The Author

Share the News

You may have missed