साथ में मिली घायल युवती आगरा रेफर~~~~
बंद कमरे में से फायरिंग की आवाज आई। पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर कमरे का गेट तोड़ा। कमरे के अंदर का नजारा देख कर सब दंग रह गए। कमरे में सिपाही का शव पड़ा था। उसी कमरे में एक युवती भी मिली, जो घायल थी।
हाथरस सदर कोतवाली के जलेसर रोड पर श्याम नगर में एक सिपाही कुलदीप भाटी का शव किराए के मकान के कमरे में मिला। सिपाही के शव के साथ गंभीर घायल अवस्था में युवती भी मिली। पुलिस ने बंद कमरे के गेट को तोड़कर व कटवाकर शव व घायल युवती को बाहर निकाला। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों ने बताया कि घर के अंदर से फायरिंग की आवाज आई थी। सिपाही का शव जमीन पर पड़ा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवती को आगरा रेफर किया गया है। मौके पर हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा पहुंच गया है। मृतक सिपाही कुलदीप भाटी हाथरस की पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान