उत्तर प्रदेश में कारोबारी विकास की रफ्तार में छोटे जिलों ने ग्रोथ के मामले में बड़े शहरों को काफी पीछे छोड़ दिया है। पिछले दो वर्ष में अयोध्या में व्यापार की रफ्तार दोगुनी हुई है इसीलिए जीएसटी कलेक्शन भी लगभग दोगुना हो गया है। दूसरे नंबर पर इटावा, तीसरे नंबर पर मुरादाबाद, चौथे पर मेरठ, पांचवें पर लखनऊ द्वितीय और छठे पर गोरखपुर जोन ने स्थान प्राप्त किया है। ग्रोथ के लिहाज से गाजियाबाद, कानपुर, गौतम बुद्ध नगर जैसे शहर काफी पीछे हैं।
अयोध्या में भव्य राममंदिर और प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास की वजह से वहां कारोबार में अप्रत्याशित उछाल आया है। देश विदेश से दर्शनार्थियों की भीड़ ने पूरे मंडल का व्यवसायिक भूगोल ही बदल दिया है। इसी का नतीजा है कि चार साल पहले तक सूनी अयोध्या कारोबार का सबसे बड़ा गढ़ बनकर उभरी है। जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ के लिहाज से अयोध्या यूपी में सबसे आगे है। दो साल पहले की तुलना में जीएसटी संग्रह लगभग 100 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 35 फीसदी बढ़ा है जो यूपी में सबसे ज्यादा है।
More Stories
अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम का भव्य स्वागत – रामलला के दरबार में टेका मत्था
एसयूवी ने दो बाइकों में मारी टक्कर, चार युवकों की मौत
प्रधानमंत्री जी ने तप किया, अब हमें भी तप करना है।- मोहन भागवत