बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर गांव निवासी दलित युवक प्रदीप 29 दिसंबर की शाम लगभग 4 बजे अंग्रेजी शराब की दुकान पर गया था। वहां पहले से मौजूद चिउरापुर बड़ा गांव निवासी प्रिन्स सिंह उर्फ रामू मुझे देखते आग बबूला होकर हो गए और हमें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देकर मुझे मारे पीटे । प्रदीप के तहरीर पर बड़गांव पुलिस एस सी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य