पिंडरा ब्लाक के नवाचारी शिक्षक हुए सम्मानित

पिंडरा।बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी और एडुस्टफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यशाला अविन्या काशी में पिंडरा ब्लाक के नवाचारी शिक्षकों का सम्मान सुश्री ममता रानी चौधरी अपर पुलिस आयुक्त महिला कमिश्नरेट वाराणसी,खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र स्कंद गुप्त एवं संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडे को वर्ष 2023 में राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु बैच लगाकर सम्मानित किया गया। अनिल राजभर प्राथमिक विद्यालय बेलारी को उनकी काव्यगत उपलब्धि तथा चंद्रेश कुमार प्राथमिक विद्यालय अजईपुर को कहानी विधा में दक्षता एवं मीना कुमारी कंपोजिट विद्यालय शाहपुर को विद्यालय निपुण बनाने में अहम योगदान हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।सभी शिक्षकों को ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बधाई दी ।

About The Author

Share the News

You may have missed