पिंडरा।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को फूलपुर व सिंधोरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह द्वारा फूलपुर में तथा थानाध्यक्ष निकिता सिंह द्वारा सिंधोरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की शपथ दिलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ लिया। शपथ लेते उन्होंने यह दोहराया कि स्वयं को देश के प्रति समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। इस दौरान समस्त चौकी इंचार्ज व हल्का दरोगा व सिपाही उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य