पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप पिकअप से तस्करी कर ले जा रहे 8 गोवंशों के सड़क पर पिकअप के पलटने से घायल दो गोवंशों को मंगलवार को हाइड्रा के मदद से उन्हें गौशाला पहुचाया गया।
बताते चलें कि शनिवार की रात्रि में पिकअप का टायर फटने से उसपर लदे 8 गोवंश घायल हो गए थे। जिसमें दो गोवंश बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसे गोवंश प्रेमी गोमती जोन में तैनात हेड कांस्टेबल रतन यादव व कठिरांव चौकी योगेंद्र यादव की मदद से गो रक्षक सुल्तान अहमद ने हाइड्रा की मदद से एक सांड़ को थानारामपुर गोशाला में तो दूसरे गोवंश गए को गम्भीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए घर पर ले गया। गोवंशों के रक्षा का संकल्प लेने वाले सुलतान अहमद के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की। यही नही सुल्तान अहमद को इस कार्य के लिए कई मंचो से पुरस्कृत किया जा चुका है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य