पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप पिकअप से तस्करी कर ले जा रहे 8 गोवंशों के सड़क पर पिकअप के पलटने से घायल दो गोवंशों को मंगलवार को हाइड्रा के मदद से उन्हें गौशाला पहुचाया गया।
बताते चलें कि शनिवार की रात्रि में पिकअप का टायर फटने से उसपर लदे 8 गोवंश घायल हो गए थे। जिसमें दो गोवंश बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसे गोवंश प्रेमी गोमती जोन में तैनात हेड कांस्टेबल रतन यादव व कठिरांव चौकी योगेंद्र यादव की मदद से गो रक्षक सुल्तान अहमद ने हाइड्रा की मदद से एक सांड़ को थानारामपुर गोशाला में तो दूसरे गोवंश गए को गम्भीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए घर पर ले गया। गोवंशों के रक्षा का संकल्प लेने वाले सुलतान अहमद के इस कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की। यही नही सुल्तान अहमद को इस कार्य के लिए कई मंचो से पुरस्कृत किया जा चुका है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम