आज दिनांक 28/9/24 श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अविमुक्तानंद गिरी जी महाराज की शिष्या महंत मुक्तेश्वरी गिरी ने देव स्वरूप पित्र देवताओं की प्रसन्नता हेतु विशाल भंडारा का आयोजन किया इस अवसर पर महंत जी ने कहा पितृपक्ष में किया गया दान पुण्य सेवा कार्य अनंत गुना फल देता है एवं पितृ देवता की विशेष कृपा बरसती है उक्त अवसर पर वाराणसी क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों के संत महात्मा एवं जनता प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग और साथ रहा जिन्हें हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं एवं साधु वाद देते हैं! उक्त अवसर पर यमुश्वर मठ के महंत श्री वैभव गिरी , अभयानंद गिरी अग्नि अखाड़ा, मंडल कोतवाल पुरुषोत्तम गिरी, विवेक भारती, महंत माधव गिरी, महंत श्यामानंद अन्य संत महात्मा उपस्थित है
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम