पिंडरा।एक तरफ सरकार हर हाल में सरकारी अस्पताल में गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए आदेश दे रही है। वही दूसरी तरफ चिकित्सक इलाज करने से इनकार कर रहे है।
मामला सीएचसी गंगापुर से जुड़ा है। जहाँ चिकित्सक ने यह कह कर बच्चों का इलाज करने से मना कर दिया कि हम बच्चो के डॉक्टर नही है। मंगलवार को पिंडरा विकास खण्ड के सराय- मुगल मुसहर बस्ती के आधा दर्जन बीमार बच्चों को लेकर जनमित्र न्यास व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सीएचसी गंगापुर पहुचे तो वहाँ तैनात चिकित्सक ने यहकर इलाज करने से मना कर दिया कि हम बच्चो के डॉक्टर नही है। जिससे गरीब बच्चोंका ईलाज नही हो सका। इसकी शिकायत न्याय के कार्यकर्ता संजय कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। बताते हैं कि उक्त मुसहर बस्ती के चिरागन, प्रियांशी,रिशु, रामगोपाल, प्रिंस व मोनू को सर्दी जुकाम व बुखार को लेकर अस्पताल पहुचे थे। लेकिन ओपीडी में तैनात चिकित्सक सुजीत पटेल ने उसे देखने से इनकार कर दिया।
वही सीएचसी प्रभारी व ओपीडी में तैनात डॉ सुजीत पटेल ने कहाकि 7 माह व डेढ़ वर्ष के बच्चो के इलाज करने की योग्यता मेरे पास नही है। ऐसे में कैसे इलाज कर देता।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य