पिंडरा ।
नेवादा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध गावो में इस भीषण गर्मी में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग बेहाल है । लो बोल्टेज से भी उपभोक्ता परेशान है । बताया जाता है कि सगुनहा गांव में लगे ट्रांसफार्मर की स्थिति अत्यंत दयनीय है। ट्रांसफार्मर में पर्याप्त तेल न होने से काफी गर्म हो जा रहा है। जिसकी खूंटी दिन में दो-दो बार जल जा रही है। दो वर्षों से जर्जर हालत में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पड़ा है उसकी मरम्मत भी कभी नही हुई। उपभोक्ताओं ने बताया कि एक सप्ताह से उक्त गांव को मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है । जिससे इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट के अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी इसी क्षेत्र में किराए पर रहते है । दिन व रात में ड्यूटी करने के बाद अपने कमरों में सुकून से नही रह पा रहे है। वही उपभोक्तओं ने बताया कि एसडीओ व जेई से बार बार शिकायत करने पर समस्या का समाधान नही हो पा रहा है । प्रायः उपभोक्ता चंदा इकट्ठा करके पैसा लगाकर प्राइवेट मिस्त्रियों से ट्रांसफार्मर की खूटियां बदलवाते परेशान हो चुके है। जिससे उनमें क्षोभ व्याप्त है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य