पिंडरा ।
नेवादा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध गावो में इस भीषण गर्मी में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग बेहाल है । लो बोल्टेज से भी उपभोक्ता परेशान है । बताया जाता है कि सगुनहा गांव में लगे ट्रांसफार्मर की स्थिति अत्यंत दयनीय है। ट्रांसफार्मर में पर्याप्त तेल न होने से काफी गर्म हो जा रहा है। जिसकी खूंटी दिन में दो-दो बार जल जा रही है। दो वर्षों से जर्जर हालत में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर पड़ा है उसकी मरम्मत भी कभी नही हुई। उपभोक्ताओं ने बताया कि एक सप्ताह से उक्त गांव को मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है । जिससे इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट के अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी इसी क्षेत्र में किराए पर रहते है । दिन व रात में ड्यूटी करने के बाद अपने कमरों में सुकून से नही रह पा रहे है। वही उपभोक्तओं ने बताया कि एसडीओ व जेई से बार बार शिकायत करने पर समस्या का समाधान नही हो पा रहा है । प्रायः उपभोक्ता चंदा इकट्ठा करके पैसा लगाकर प्राइवेट मिस्त्रियों से ट्रांसफार्मर की खूटियां बदलवाते परेशान हो चुके है। जिससे उनमें क्षोभ व्याप्त है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम