बड़ागांव थाना क्षेत्र के कवि रामपुर निवासी रोशन राजभर का अपने सौतेले भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था जानकारी के अनुसार रोशन राजभर के पिता स्वर्गीय अर्जुन राजभर दो शादी किये थे पहली पत्नी के दो लडके शंकर एंव लाल कुमार है और दूसरी पत्नी के एक लडके रोशनलाल है शनिवार के दोपहर लगभग 3 बजे रोशन कुमार ने अपने भाइयों से कहा कि मेरे हिस्से की जमीन दे दीजिए हम भी धान की खेती करेंगे इतना सुनते ही दोनों भाई शंकर एंव लालकुमार ने मिलकर रोशन कुमार की पिटाई कर दी l रोशन राजभर के तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बी एन एस के धारा 115 (2) 352, 351(2) 351( 3 ) के तहत शंकर एवं लाल कुमार सहित घर के महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश