लालबहादुर शास्त्रत्त्ी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी-हैदराबाद के बीच अकासा एयरलाइंस 11 जुलाई से नई उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस हवाई रूट पर अकासा की पहली उड़ान सेवा होगी। एयरलाइंस द्वारा हवाई रूट पर विमान संचालन का सर्वे किया जा रहा है। अकासा के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक विमान हैदराबाद से सुबह 715 बजे उड़ान भरकर सुबह 920 बजे बाबतपुर आएगी। यही विमान वाराणसी से सुबह 10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। अगले सप्ताह में शेड्यूल फाइनल कर दिया जाएगा। वर्तमान में एयरलाइंस द्वारा बेंगलुरु और मुंबई के लिए विमान सेवा चल रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य