आज दिनांक 28 मई 2024 को वाराणसी जिले में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड और वेदांता नंद घर कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित नंदघर पर मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किशोरियों को वीडियो के माध्यम से मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं और उसके समाधान के बारे में बताया गया। किशोरियों को सेनेटरी पैड के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इसके साथ साथ पैड के सही निपटान के बारे में भी बताया गया।
अपर्याप्त माहवारी स्वच्छता महिलाओं एवं बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से हानि पहुँचा सकती है, जहाँ वे संक्रमण, एनीमिया, बांझपन, स्कूल ड्रॉपआउट, हिंसा एवं भेदभाव का शिकार हो सकती हैं। यह केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का मामला नहीं है बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता भी है जो सरकारों, नागरिक समाज और व्यक्तियों की ओर से तत्काल कार्रवाई की मांग करती है। इन चुनौतियों से निपटने के लिये हमें शिक्षा, जागरूकता अभियान, नीतिगत सुधार, अवसंरचना सुधार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता है। माहवारी को रूढ़ि-मुक्त करके, सस्ते सैनिटरी उत्पादों को सुनिश्चित करके और व्यापक माहवारी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करके हम भारत में माहवारी स्वच्छता को बेहतर बना सकते हैं।
यह कार्यक्रम ममता संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक विनोद प्रधान, सुपरवाइजर अरविंद तिवारी, कमलेश कुमार और रोहित सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम