*
पिंडरा।आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लोकमत परिष्कार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख पिंडरा के संरक्षक रविशंकर सिंह के भानपुर आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गोष्ठी में आए आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने गोष्ठी में आए सहयोगी साथी गणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। यह चुनाव आपके द्वारा दिए गए मतों को लेकर भारत के उज्जवल भविष्य को तैयार करती है। राष्ट्रहित और समाज के उत्थान में शत प्रतिशत वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप 25 मई व 1 जून को अपना सब काम छोड़कर अपना मतदान अवश्य करें। वही मौके पर मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि हम अपने साथ-साथ पूरे परिवार गांव के लोगों को साथ लेकर मतदान करने जाएंगे इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मनीष पाठक, अनिल चौबे ,अभिषेक राजपूत, विश्वनाथ राजभर, अबरार, शराफत अली, युसूफ अली, मोहसिन भाई, शैलेंद्र उपाध्याय, कमलेश मौर्य, राजेश राजभर, विनोद पांडे ,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान