बड़ागांव। बड़ागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोपहर बाद दो अलग-अलग स्थानों से सब्जी व्यापारी को लुटने वाले दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके पास से बारह सौ रुपया नगद एवं व्यापारी से लुटी गयी एक मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बीते 14 फरवरी को इसी थानाक्षेत्र के बहोरीपुर गांव के बझिया बारी निवासी सब्जी कारोबारी राजेश कुमार पहड़िया मंडी जाने के लिये भोर में निकला था। की रास्ते में हरहुआ पंचकोसी के समीप एक देशी शराब के ठेके के पास बाइक सवार मुंह बांधे अपराधियों ने उसको आतंकित करते हुए पचहत्तर हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लुट कर भाग निकले थे। उक्त मामले में बड़ागांव पुलिस ने प्रेमनाथ पटेल निवासी कृष्णापुर कला को देवनाथ पुर गेट के पास से एवं अमित सिंह निवासी सालिवाहनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर उपरोक्त धन राशी एवं फोन बरामद किया है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान