बड़ागाँव थाना क्षेत्र के लोकापुर गाँव मे बुधवार की दोपहर लगभग ढेड़ बजे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से कट्टे की नोक पर उससे बैग में रखे 67800 रुपये मनबढो ने लूट लिया गया । लूट के बाबत एसओ आशीष मिश्र ने बताया कि बुधवार को दोपहर लगभग ढेड़ बजे सर्वोदय फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चौबेपुर निवासी अजय यादव रोज की तरह लोकापुर गाँव मे रुपयों का कलेक्शन कर लौटते समय लोकापुर गाँव के पास कट्टे के बल पर मबबढो ने निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी 67800 रुपये लूट लिये । लूट के बाबत थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया की भुक्तभोगी की निशानदेही पर कुछ लोगो की पहचान कर ली गई थाना क्षेत्र के कुछ लोगो की हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है
जल्द ही मनबढ़ पुलिस हिरासत में होंगे ।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान