वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री काशी में ऐतिहासिक रोड-शो में जनता का अभिवादन करेंगे। पीएम का रोड शो गोदौलिया चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। रोड शो के जरिए भाजपा काशी समेत पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाएगी। पीएम सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद काशी पुराधिपति का षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। पीएम कालभैरव में मंदिर जाकर भी विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने स्थानीय नेताओं के साथ पीएम मोदी के नामांकन को लेकर चर्चा की। पुरोहितों ने पीएम के पर्चा भरने के लिए 13 मई की तारीख को अच्छा बताया। उनके अनुसार 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच सर्वार्थ “सिद्धि योग” का मुहूर्त है। इसमें पुष्य नक्षत्र में उस दिन शिव और शक्ति दोनों के संयोग का बन रहा है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान