पिंडरा ।फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष के चलते उभय पक्षों से 4 महिलाओ सहित एक दर्जन घायल हो गए ।घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है।
बताया जाता है कुआर बाजार निवासी सरफराज उर्फ बबलू की मीट की दुकान पर इस्तियाक अली बुधवार की सायंकाल में मीट लेने गया था । इसी दौरान भाव को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई बाद में लगभग 8 बजे जब इस्तियाक कुआर स्थित पेट्रोल पंप के सामने से कुछ घरेलू खरीद कर घर जा रहा था तभी सरफराज से मारपीट हो गई उस समय लोग बीच बचाव कर दोनों को घर भेज दिए। किन्तु रात में लगभग 11 बजे एक दर्जन महिला – पुरुष बाजार से लाठी डंडे से लैश होकर नथईपुर पहुँच कर मारपीट किया । जिसमें एक पक्ष के इलियास 34 वर्ष, इस्तियाक 29 वर्ष, अख्तर 24 वर्ष सद्दाम 26 वर्ष , मुहम्मद खारुक 42 वर्ष, खुशी 18 वर्ष व जैरुन निशा 52 वर्ष घायल हो गई। जिसमे इस्तियाक की हालत गंभीर बताई जाती है वही दूसरे पक्ष के सरफराज 47 वर्ष , हुसनैन 21 वर्ष, मुमताज 42 वर्ष, सिमताज 45 वर्ष , रूबी 38 वर्ष व नूरजहाँ 42 वर्ष घायल हो गए । जिसमे सिमताज की हालत गंभीर बताई जाती है। फूलपुर पुलिस ने दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान