मजदूर दिवस पर एग्रो पार्क में हुई संगोष्ठी

पिंडरा।मजदूर दिवस पर अपर श्रमायुक्त वाराणसी द्वारा बुधवार को करखियांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में हिट वेब बचाव तथा राहत पर उद्यमियों संग एक संगोष्ठी हुई।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में अयोजित संगोष्ठी में हिट वेव से बचाव हेतु राष्ट्रीय आपदा द्वारा निर्गत एडवाइजरी से अवगत कराते हुए हिट वेव के समय क्या करे और क्या न करे के बाबत विस्तृत निर्देश दिए। मजूदर दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मजदूरों के हितों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि मजदूरों से शासन के अनुरूप निर्धारित समय तक ही काम ले और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे। उनसे खुले स्थान पर काम न ले, कार्यस्थल पर छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखें। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से गर्मी से होने वाले बीमारियों से सावधान रहने और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखे। इस दौरान उन्होंने कम्पनियों द्वारा हिट वेव को लेकर बरती जा रही सावधानियों का निरीक्षण किया। संगोष्ठी के दौरान एग्रो पार्क इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल, रवि गुप्ता, शुभम गुप्ता, मनीष लाट व ब्रजेश गुप्ता समेत अनेक उद्यमी रहे।

About The Author

Share the News