29 अप्रैल से 1 मई तक पीठासीन-मतदान अधिकारी लेंगे प्रशिक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर होगी FIR~~~~
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे जिला निर्वाचन कार्यालय ने शनिवार को डीएम एस. राजलिंगम के निर्देशन में प्रथम रेडमाइजेशन हुआ। इसमें कुल 19426 कार्मिकों को कार्मिक कोड आवंटित किया गया। इन सभी कार्मिकों को चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 29 अप्रैल से लेकर एक मई तक पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षित किए जाएंगे। डीएम ने ट्रेनिंग से अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम रेडमाइजेशन में कुल 19426 कार्मिकों को कार्मिक कोड आवंटित किया गया है। 29-30 अप्रैल और 1 मई को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उदय प्रताप इंटर कॉलेज, आरएसएमटी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के बिल्डिंग ‘ए’ और न्यू बिल्डिंग ‘बी’ में दो पालियों में प्रशिक्षण होगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिले में बनाए गए 3852 पीठासीन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम ने बताया कि 19426 कार्मिकों को कार्मिक में 3852 पीठासीन, 3852 मतदान अधिकारी प्रथम, 7924 मतदान अधिकारी द्वितीय व 4228 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है।
निर्वाचन कार्य प्रशिक्षण के पश्चात कार्मिकों की परीक्षा भी ली जाएगी, जिसे पास करना अनिवार्य होगा। पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है अन्यथा लापरवाहों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक हिमांशु नागपाल, SDM पिनाक पाणी द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसन्न पाण्डेय, एडीआईओ (एनआईसी) अविनाश शर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान