BHU में छात्र के साथ अश्लीलता-मारपीट

हॉस्टल में बनाया बंधक; पीड़ित ने लंका थाने को दी तहरीर, बोला FIR नहीं हुआ तो छोड़ दूंगा BHU
~~~~
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हॉस्टल में दलित छात्र के साथ मार-पीट, बंधक बनाने और अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। राजाराम हॉस्टल में रात के करीब पौने 3 बजे के आस-पास छात्र को दौड़ा कर मारा गया।
छात्र के लोवर पैंट उतरवाए गए और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसको लेकर छात्र ने लंका थाने में एक तहरीर भी दी है। पीड़ित छात्र ने धमकी दी है कि यदि FIR दर्ज नहीं हुआ तो वह कैंपस छोड़ भी सकता है।
पीड़ित BHU में सोशियोलॉजी से MA की पढ़ाई कर रहा है। तहरीर में छात्र ने बताया कि उसके साथ जबरन अप्राकृतिक योनाचार का प्रयास, मारपीट, गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर बहुजन इकाई के छात्र भी मुखर हो गए हैं। इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

पीड़ित ने बताया कि रविवार की आधी रात करीब 02:45 AM पर राजाराम हॉस्टल की एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई। जबकि हॉस्टल के बाकी लॉबी में बिजली थी। मैं कमरे में सेल्फ स्टडी कर रहा था। लाइट कटने से अंधेरा हो गया।
मुझे लगा कि MCB गिरी होगी। जब पहुंचा तो MCB सचमुच गिरी थी। उसे ऊपर उठाने के लिए जैसे ही झुका, उतने में पीछे से MPMIR कोर्स के एक छात्र ने दबोच लिया। मेरा लोवर जबरन खोलने लगा। जब इसका विरोध किया तो मेरा सिर दीवार से लड़ा दिया। फिर गालियां देने लगा।

लोवर में हाथ डालने का किया प्रयास

छात्र ने आगे कहा, किसी तरह से वहां से छुड़ाकर भागा, तो मेरा पीछा करते हुए मेरे कमरे तक में आ गया। मां बहन की गालियां देते हुए जबरन लोवर पैंट खोलकर हाथ डालने की कोशिश की। विरोध जताने पर थप्पड़ों और मुक्को से मारते हुए घायल कर दिया। साथ ही फोन भी छीन कर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा।
छात्र ने कहा कि चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे छात्रों ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के वार्डेन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी। तब जाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने 4 बजे भोर में राजाराम हॉस्टल पहुंचकर मुझे मुक्त कराया। भाेर में पहुंचे वार्डेन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने काफी ढाढ़स बंधाया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर मेडिकल और इलाज करवाया। अब FIR होने और एक्शन का इंतजार कर रहा हूं।

About The Author

Share the News

You may have missed