पिंडरा।काशी द्वार योजना को लेकर क्षेत्र के किसान आवास विकास परिषद के अधिकारियों के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आगामी एक मार्च से फिर से पिंडरा तहसील पर किसान धरना प्रदर्शन देंगे।
किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष फतेहनारायन सिंह व मंत्री संतोष पटेल ने कहा कि गत दिनों तहसील पर क्रमिक अनशन पर बैठने के दौरान एसडीएम के आश्वसन पर अनशन समाप्त हुआ था। एक हफ्ते बाद जब आवास विकास परिषद के अधिकारियों से मिलने पहुचे तो उनका उत्पीड़न करने के साथ एक तुक में उन्हें वापस कर दिया गया। जिससे नाराज होकर अब फिर से एक मार्च से फिर से पिंडरा तहसील पर धरना प्रदर्शन देने का निर्णय लिया है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य