पिंडरा। संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा पिंडरा के सदस्यों ने बुधवार को काशी द्वार योजना के विरोध में पूर्व सपा सांसद व वर्तमान केराकत विधायक तूफानी सरोज को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।
क्षेत्र के कठेरवा करखियांव स्थित उनके आवास पर सुबह 10 बजे पहुचे किसानों ने काशी द्वार आवासीय योजना क़ो रद्द करने की मांग क़ो रखा व पत्रक दिया । जिसपर सपा विधायक द्वारा सभी किसानों क़ो आश्वासन दिया गया कि यह मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जोर शोर से उठाया जायेगा और किसानों मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य