पिंडरा।प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में अभिभावक व संरक्षक समिति का सामूहिक बैठक किया गया जिसमें छात्रों का यूनिफॉर्म में स्वच्छता के साथ शत प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा किया गया।साथ हीछात्रअध्यापक,अभिभावक के मध्य आत्मीय संबंध बढ़ाते हुए बच्चों के शैक्षिक अधिगम को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर जोर दिया गया। बच्चों के घर की गतिविधियों को भी अध्यापकों के साथ बांटने का आग्रह अभिभावकों से किया गया। इस मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, कौशल कुमार, वेद प्रकाश, सिद्धनाथ, रामाश्रे व नगीना सिंह तथा कक्षा 5 के बालक व बालिका के साथ प्रीति , निशा, सहित सभी लोगों ने उत्साह से प्रतिभाग किये।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य