शिक्षक संकुल बैठक में तय हुआ एजेंडा, दिए गए निर्देश

पिंडरा ब्लॉक के 14 न्यायपंचायतों पर हुई बैठक
पिंडरा।स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मंगलवार को पिंडरा न्यायपंचायत के संकुल स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय जमापुर में हुई। जिसमें शिक्षकों के 5 टूल्स पर कार्य करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में जनवरी माह में शासन द्वारा निर्देशित समस्त कार्य जनवरी माह में पूर्ण करने के साथ डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो सभी शिक्षकों के साथ देखा गया और उस चर्चा करने के साथ कक्षाकक्ष में इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही भाषा, गणित के शिक्षण कार्य का आकलन व रेमेडियल शिक्षण योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पीयर लर्निंग तथा प्रवाहपूर्ण पठन करने पर चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षकों ने अपने कक्षा को रोचक बनाने के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान नोडल शिक्षक अखिलेश मिश्रा, शिक्षक संकुल बृजनाथ यादव, अरविंद वर्मा, राजीव कुमार सिंह, कैलाश यादव, सुनील सिंह, संजय गुप्ता, डॉ गीता तिवारी, सरोज गुप्ता, आभा सिंह, फौजदार शर्मा, विनोद कश्यप , सुरेंद्र वर्मा, गोविंद, हेमंत समेत दर्ज़नो शिक्षक रहे।
इसके अलावा बाबतपुर, भानपुर, सिंधोरा, फूलपुर, गरथमा, गरखड़ा, मंगारी समेत पिंडरा ब्लॉक के 14 संकुलों पर बैठक हुई।

About The Author

Share the News

You may have missed