जनता हॉस्पिटल मैटरनिटी के द्रारा दीपक और श्री राम पताका का किया वितरण

वाराणसी/सेवापुरी
वाराणसी के जनता हॉस्पिटल मैटरनिटी हॉस्पिटल वाराणसी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की एतिहासिक घड़ी को लेकर जनता हॉस्पिटल मैटरनिटी के चेयरमैन डॉ एम के पाल नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों, हॉस्पिटल स्टाफ को राम पर्व को दीपोत्सव एवं प्रतीकात्मक उत्सव मनाने के उद्देश्य से हॉस्पिटल परिसर में स्थापित देवाधिदेव मंदिर प्रांगण में दीपदान और श्रीराम पताका का वितरण किया गया.
वाराणसी
जनता हॉस्पिटल मैटरनिटी ने दीपक और श्री राम पताका का किया वितरण…
वाराणसी, जनता हॉस्पिटल वाराणसी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की एतिहासिक घड़ी को लेकर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एम के पाल के नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों, हॉस्पिटल स्टाफ को राम पर्व को दीपोत्सव एवं प्रतीकात्मक उत्सव मनाने के उद्देश्य से हॉस्पिटल परिसर में स्थापित देवाधिदेव मंदिर प्रांगण में दीपदान और श्रीराम पताका का वितरण किया गया.

इस अवसर पर डॉ एम के पाल ने उपस्थित राम भक्तों को संबोधित किया कि यह पवित्र राम ध्वज संगीत, विश्वास और भगवान राम के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो घर-घर लहराते हुए अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करेगा अस्पताल के मैनेजर डॉक्टर पवन कुमार पाल, धर्मेंद्र पाल ,आशीष , गोलू पाल, अमन चौधरी , कमला प्रसाद शेखर सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे

About The Author

Share the News