कानून-व्यवस्था सर्वोपरि: बिना अनुमति प्रदर्शन पर पुलिस की सख्ती, कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतरे

वाराणसी। काशी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े, जब कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय की ओर मार्च करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर भीड़ को नियंत्रित किया।

‘वीबी जी राम जी’ बिल और मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास किया और पुलिस की बार-बार अपील के बावजूद आगे बढ़ने पर अड़े रहे। इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की की स्थिति बनी, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को रोकना पड़ा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने या जबरन आगे बढ़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके बाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया गया, अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के लिए न तो पूर्व अनुमति ली गई थी और न ही तय मार्ग व समय का पालन किया गया। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने 10 वाहनों में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को अस्थायी हिरासत में लेकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में किया। इस दौरान किसी भी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, नेशनल कोऑर्डिनेटर शांतनु सिंह और प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पटेल को भी एहतियातन हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में, शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा अलग स्थान पर किए जा रहे कार्यक्रम को भी पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि लोकतांत्रिक विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन इसके लिए निर्धारित नियमों और अनुमति प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है।

वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की सुरक्षा, आमजन की सुविधा और संवेदनशील प्रतिष्ठानों की रक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समय रहते की गई कार्रवाई से संभावित अराजकता टल गई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News