वाराणसी में दिवंगत मुख्य आरक्षियों के परिजनों को मिला ₹20-20 लाख का बीमा चेक

पुलिस आयुक्त ने जताई संवेदना, पुलिस परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

वाराणसी। पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दोहराते हुए , पुलिस आयुक्त वाराणसी ने शुक्रवार को एक भावनात्मक कार्यक्रम में हृदयाघात से दिवंगत दो मुख्य आरक्षियों के परिजनों को बीमा धनराशि के चेक प्रदान किए।

वाराणसी स्थित पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय में द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत स्वर्गीय इन्द्रजीत सिंह एवं स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रताप सिंह के आश्रित परिवारजनों को ₹20–20 लाख की बीमा राशि के चेक सौंपे गए। दोनों मुख्य आरक्षियों का निधन सेवा के दौरान हृदयाघात के कारण हुआ था।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा की रीढ़ हैं और ड्यूटी के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में उनके परिवारों के साथ खड़ा रहना विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सहायता से न केवल पीड़ित परिवारों को संबल मिलता है, बल्कि पुलिस बल का मनोबल भी सुदृढ़ होता है।

पुलिस आयुक्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीनतम पुलिस सैलरी पैकेज की सराहना करते हुए जानकारी दी कि इसके अंतर्गत दुर्घटना बीमा कवर को बढ़ाकर ₹2.30 करोड़ कर दिया गया है, जो किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख गंगा सिंह चौधरी एवं आरबीडीएम धर्मेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को यह भरोसा दिलाना था कि विभाग और बैंक, दोनों, उनके और उनके परिवारों के साथ हर परिस्थिति में मजबूती से खड़े हैं।

रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News