विधायक सुशील सिंह ने वृद्धों व गरीबों के बीच बांटे हजारों कंबल

गरीबों के इलाज से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक, हर मोर्चे पर साथ खड़े रहने का किया वादा

चौबेपुर।
भीषण ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सैयदराजा विधायक ने रघुवंश इंटर कॉलेज धौरहरा परिसर में उदयनाथ सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में हजारों वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगों एवं निराश्रितों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती दिखी।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सुशील सिंह ने विद्यालय के संस्थापक स्व. अखिलेश्वर सिंह ‘बच्चा बाबू’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। कंबल वितरण प्रारंभ होते ही पूरा परिसर जनसेवा और मानवीय संवेदना के वातावरण से भर गया।

इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ठंड का मौसम गरीब और कमजोर वर्ग के लिए सबसे कठिन होता है। ऐसे समय में उनके साथ खड़ा होना जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि की सरकार सेवा के माध्यम से संकल्प सिद्धि के मंत्र को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचा रही है।

विधायक ने भरोसा दिलाया कि गरीबों के इलाज से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक, हर मोर्चे पर उनकी जिम्मेदारी निभाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और इसी भावना से जनसेवा निरंतर जारी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गोमती नदी तट पर पीपा पुल निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर विधायक ने शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बाके श्याम सिंह, श्यामा प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन सिंह बेटे, राजबहादुर सिंह राणा, राजू यादव, अमीरुल्लाह खान, रामशंकर सिंह, सुभाष यादव, जयप्रकाश पांडेय, डॉ. राजेश गुप्ता, दुर्बिंद सिंह, सुनील सिंह, विनय मिश्रा, बलवंत सिंह, जितेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, अजय सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, नथुनी सिंह, मुकुंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News